बिटकॉइन(Bitcoin)क्या है? Bitcoin Kya Hai?


What is Bitcoin - Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Hindi Meaning,crypto currency in hindi


Question : बिटकॉइन क्या है?


जवाब:  Bitcoin एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है. बिटकॉइन एक virtual currency है, याने ये आभासी करेंसी है. हम ना ही इसको छु सकते है और न देख सकते है. लेकिन फिर भी ये इन्टरनेट पर मौजूद है.

Bitcoin Price:

बिटकॉइन की अगर आज की कीमत देखी जाए देड लाख से भी ऊपर है.
1 Bitcoin = 163489.64 Indian Rupee

बिटकॉइन की कीमत फिक्स नहीं है ये हर दिन बदलती रहती है. एसा क्यों होता है? क्यों की बिटकॉइन जो generate होते है, उसपर किसी गवर्नमेंट, बैंक का अधिकार नहीं है.

बिटकॉइन पर किसी भी सरकार, बैंक का अधिकार (control) नहीं है, इसलिए इसकी कीमत फिक्स नहीं है.
बिटकॉइन का इस्तमाल ऑनलाइन शौपिंग, बिल पेमेंट, फण्ड ट्रान्सफर के लिए किया जाता है. इससे होने वाले transaction पर बहुत कम फीस लगती है, क्यों की ये transaction डायरेक्ट बिटकॉइन एड्रेस से दुसरे बिटकॉइन एड्रेस पर होता है.
कई देशो में बिटकॉइन पर (Ban) बंदी है. क्यों की कई कंट्री को मानना है की ये वर्चुअल करेंसी है, जिसको हम देख नहीं सकते छु नहीं सकते, उसे इस्तमाल करने पर फ्रॉड हो सकता है.

Bitcoin Address:
जैसे पैसे रिसीव करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर होता है. वैसे ही Bitcoin Address होता है. जिससे हम अपने बिटकॉइन प्राप्त कर सकते है.
Bitcoin Address कुछ इस प्रकार का होता है.
XakdsrISF4dsdf589dfSDFjk
इसमें अल्फाबेट, नंबर होते है.
इंडिया में zebpay और Unocoin ये दो बेस्ट साईट है, जो हमे बिटकॉइन एड्रेस प्रोवाइड कराती है.

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel