COPA Course क्या है ? इसके लिए क्या Qualification चाहिए

What is COPA, Eligibility Criteria For Computer Operator and Programming Assistant (COPA) course?

Question :

COPA क्या है? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए. कितने साल का कोर्स है ?


Answer:

COPA याने Computer Operator and Programming Assistant  होता है. ये आईटीआई का एक कोर्स है. जिसका अवधि 1 साल का होता है.
इस कोर्स में कंप्यूटर से जुड़े सब्जेक्ट होते है. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाई जाती है.

इसके लिए 10+2 पास होना जरूरी है. या फिर 10 वी के बाद जिन लोगो ने 3 साल की polytechnic डिप्लोमा किया है वो भी कोपा कोर्स के लिए eligible है.

4 comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel