BCA Ke Baad Kya Karna Chahiye-बी.सी.ए.के बाद क्या करना चाहिए?

BCA karne ke fayde Kya hote hai.

Question:

BCA Ke Baad Kya Karna Chahiye-बी.सी.ए.के बाद क्या करना चाहिए?

Answer:

BCA कंप्यूटर से जुडा कोर्स है. 3 साल का कोर्स करने के बाद आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है.

1.BCA के बाद आगे मास्टर डिग्री जैसे MCA, MBA कर सकते है.

2. अगर आप जॉब करना चाहते है तो प्राइवेट, गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते है. मल्टीनेशनल कम्पनी जैसे Wipro, TCS, TECH-Mahindra जैसी कंपनी में जॉब पा सकते है.

3. BCA करने पर हमारा ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, इसलिए जो लोग कॉम्पीटिटीव एग्जाम की तैयारी करना चाहते है , याने जिनको गवर्नमेंट जॉब चाहिए वो उसकी तैयारी कर सकते है.

1 comment:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel