What happens if someone has your bank account number

Question :

What happens if someone has your bank account number-अगर किसी के पास आपका बैंक खाता नंबर है तो क्या होगा?


Answer :

जभ भी किसी को बैंक अकाउंट नंबर देने की बारी आती है,तो हमारे मन में सवाल आता है की क्या किसी को अकाउंट नंबर देना सही है?

वो मेरे अकाउंट नंबर के साथ क्या क्या करेगा? कही वो मेरे पैसे तो नहीं निकाल लेंगा. तो चलिए इसके बारे में आपके मन की शंखा दूर कर देते है.

आप अपनेजान पहचान वाले वक्ती को अपना अकाउंट नंबर दे सकते है. या फिर किसी आर्गेनाइजेशन, कम्पनी को भी अकाउंट नंबर दे सकते है.

एक बात हमेशा याद रखे की आप जिसको भी अकाउंट नंबर दे रहो हो उसको आप जानते, हो अगर आपको किसी अननोन वक्ती द्वारा पैसे आते है तो तुरंत अपने बैंक में जाकर इसके बारे में बता दे.

किसी को भी अपना क्रेडिट, डेबिट कार्ड और उसका पिन न दे.

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel