Question :
पानी का रासायनिक सूत्र क्या होता हैं? जल का रासायनिक सूत्र?
Chemical Formula of Water?
Answer:
पानी का रासायनिक सूत्र H2O है.
जिसमे H का मतलब हाइड्रोजन और O का मतलब ऑक्सीजन होता हैं.
याने पानी में 2 हाइड्रोजन के atom और atom ऑक्सीजन का एटम होता हैं, जिसको मिलाकर H2O बन जाता है.
पानी का बोइलिंग और मेल्टिंग पॉइंट :
Boiling point: 100 °C
Melting point: 0 °C
पानी एक एसा द्रव है, जिसका कोई रंग नहीं है, कोई टेस्ट नहीं है, उसका कोई सुगंध नहीं है.
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel