mahaveer ka pratham shishya kaun tha, bhagwan mahaveer ka pratham shishya kaun tha, महावीर का प्रथम शिष्य कौन था, bhagwan mahaveer ka pratham shishya tha, भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था, mahaveer swami ka pratham shishya kaun tha, महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य कौन था?
Question:
भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?
Bhagwan Mahavir Ka Pratham Shishya Kaun The ?
Answer:
भगवान
महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर
है |
भगवान महावीर के कुछ अन्य नाम वीर, अतिवीर, वर्धमान, सन्मति है |
महावीर
स्वामी का प्रथम शिष्य जमालि था |
भगवान
महावीर का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले (ईसा से 599 वर्ष पूर्व), वैशाली के
गणतंत्र राज्य क्षत्रिय कुण्डलपुर में हुआ था |
तीस
वर्ष की आयु में महावीर ने संसार को छोड़कर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर
किया और उसके बाद 12 वर्ष की कठिन परिश्रम के बाद केवलज्ञान प्राप्त किया था |
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel