CRPF क्या है ? CRPF Full Form in Hindi :
CRPF Full Form Central Reserve Police Force है |
जिसे हिंदी भाषा में "केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल" कहा जाता है | और यह भारत में सबसे बड़ी Central Armed Police Force है |
CRPF एक तरह की आर्मी ही होती है, लेकिन इनके कार्य में काफी फर्क होता है | CRPF केंद्र सरकार के निचे याने उनके आदेश अनुसार
काम करता है | crpf में जो उम्मीदवार भरती होती है, उनको अच्छी खासी सैलरी होती है | जो 25000 से 60000 तक हो सकती है |
CRPF के कार्य और कुछ फैक्ट्स :
CRPF राज्य और केंद्र में आतकंवाद और आतंकवादी गतविधिया रोकने में मदद करता है |
जहा जहा दंगा-फसाद होने की संभावना होती है, वहा पर CRPF जवान तैनात किए जाते है |
कई बार VIP पर्सन की सिक्यूरिटी के लिए भी इने तैनात किया जाता है |
CRPF के खुद के ट्रेनिंग स्कूल जैसे IED School, Dog Training school, Counter Insurgency school,
Jungle warfare school, Map reading school, Computer Training School है और 2 two
academies है, जो ऑफिसर को ट्रेन कराती है Mt Abu और Gurgaon में |
CRPF जंग के दौरान आर्मी को मदद भी करती है |
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel