Question:
Answer:
दोस्तों बहुत से लोग है, जो खुद से सारथी की वेबसाइट पर जाकर नए LL/DL लर्निंग लाइसेंस या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे है | लेकिन कई लोगो को पेमेंट की प्रॉब्लम आ रही है |
उसमे क्या क्या प्रॉब्लम आरही है, उसके बारे में ऊपर बताया गया है | जब भी हम अपना एप्लीकेशन नंबर और
डेट ऑफ़ ब्रिथ डालकर पेमेंट के लिए जाते है | तभी एक तो पेमेंट गेटवे ओपन नहीं होता है | अगर हो भी जाए तो token generate नहीं होता है | एसे में हमे क्या करना पड़ेगा ?
अगर आपका token generate हो गया है, लेकिन पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सारथी वेबसाइट को ईमेल करे और अपनी प्रॉब्लम बताए |
या फिर आप जिस RTO ऑफिस में अप्लाई कर रहे है, वहा जाकर अपनी प्रॉब्लम बताए |
अगर फिर भी कोई सलूशन ना मिले और अगर आपकी पेमेंट ना हुई हो, तो पुराना एप्लीकेशन cancle कर के
एक नया एप्लीकेशन फिल करे फिर नया token generate होगा, और फिर पेमेंट कर के देखे | पेमेंट एक
तो सुबह जल्दी करे या फिर रात को जिस समय ज्यादा यूजर एक्टिव न हो उस समय करे इससे ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी |
Tags:
new sarathi token no west bangal, gujrat, up, maharashtra,
sarathi payment verification
new sarathi token no gujarat | sarathi nic in fee payment| sarathi payment pending | sarathi payment failed | if transaction is failed ,new payment process is initiated with new sarathi token no.
Answer:
दोस्तों बहुत से लोग है, जो खुद से सारथी की वेबसाइट पर जाकर नए LL/DL लर्निंग लाइसेंस या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे है | लेकिन कई लोगो को पेमेंट की प्रॉब्लम आ रही है |
उसमे क्या क्या प्रॉब्लम आरही है, उसके बारे में ऊपर बताया गया है | जब भी हम अपना एप्लीकेशन नंबर और
डेट ऑफ़ ब्रिथ डालकर पेमेंट के लिए जाते है | तभी एक तो पेमेंट गेटवे ओपन नहीं होता है | अगर हो भी जाए तो token generate नहीं होता है | एसे में हमे क्या करना पड़ेगा ?
अगर आपका token generate हो गया है, लेकिन पेमेंट नहीं हो रहा है, तो सारथी वेबसाइट को ईमेल करे और अपनी प्रॉब्लम बताए |
या फिर आप जिस RTO ऑफिस में अप्लाई कर रहे है, वहा जाकर अपनी प्रॉब्लम बताए |
अगर फिर भी कोई सलूशन ना मिले और अगर आपकी पेमेंट ना हुई हो, तो पुराना एप्लीकेशन cancle कर के
एक नया एप्लीकेशन फिल करे फिर नया token generate होगा, और फिर पेमेंट कर के देखे | पेमेंट एक
तो सुबह जल्दी करे या फिर रात को जिस समय ज्यादा यूजर एक्टिव न हो उस समय करे इससे ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी |
Tags:
new sarathi token no west bangal, gujrat, up, maharashtra,
sarathi payment verification
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel