Air Hostess Fee-एयर होस्टेस कोर्स कीफीस कितनी होगी?


सवाल :


एयर होस्टेस बनने के लिए फीस कितनी होगी ?

Airhostess Fees Kitni Hoti hai?


जवाब :


Air Hostess Fee अलग अलग हो सकती है, क्यों की ये इंस्टिट्यूट पर निर्भर होता है. आप किस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते है.


तो चलिए के उधाहरण के तौर पर देखते है :


एडमिशन/रजिस्ट्रेशन  फीस – 5000


Tuition फीस – 30,000 से 35,000 हर साल के लिए


ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी : 10,000


एग्जामिनेशन फीस : 2000 हर साल के लिए


याने इस प्रकार हर साल के लिए 50 से 55 हजार तक फीस हो सकती है. लेकिन फीस स्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट के अनुसार बदल सकता है.


कुछ पोपुलर institute:


Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi


Air Hostess Academy (AHA), Bangalore


No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel