Entrepreneur meaning in Hindi | Entrepreneur का हिंदी में अर्थ

Entrepreneur meaning in Hindi

Entrepreneur meaning in Hindi | Entrepreneur का हिंदी में अर्थ | explained Entrepreneur in Hindi


इंटरप्रेन्योर यह शब्द आपने कई बार YouTube और न्यूज़ में सुना होगा | बढे बढे Entrepreneur की इंटरव्यू हमे देखने को मिलते है | आज हम Entrepreneur इस के बारे में जानकारी लेने वाले है |


Entrepreneur का हिंदी मतलब क्या होता है ?Entrepreneur meaning in Hindi :


उद्यमी,

व्यवसायी,

जोखिम उठाने वाला,

उद्यमकर्त्ता,


उद्यमी (Entrepreneur) एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो Business करता है. मतलब जो किसी Business को शुरू करता है, अथवा उसको आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करता है. और जो अपने Ideas को Profitable Business में बदलता है। उसी को इंटरप्रेन्योर कहा जाता है |


मुकेश अंबानी, बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स यह दुनिया के जाने माने इंटरप्रेन्योर है |


Example :

Shikhar has been a successful entrepreneur for the last 20 years.

शिखर पिछले 20 वर्षों से एक सफल उद्यमी हैं।


He was a successful entrepreneur and farmer

वह एक सफल उद्यमी और किसान थे।




No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel