I don't Know meaning in Hindi | I don't Know का क्या मतलब होता है ?

 I don't know meaning in Hindi, आई डोन्ट नो' का हिन्दी में अर्थ या मतलब होता है ?

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है, की I don't Know का क्या मतलब होता है? हमे आज कई  बार इन्टरनेट पर, सोशल मीडिया पर I don't Know इस शब्द को देखने को मिलता है | तो आज हम इसी के बारे में  जानकारी लेने वाले है |

 I Don't Know Meaning in Hindi:

मैं नहीं जानता |

मुझे नहीं पता |

मुझे नहीं मालुम |

 

"I don't know" का उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी से कोई प्रश्न पूछते हैं और उसे उस प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम रहता है, तो वह कह सकता है, की "I don't know" |

जब कोई आपसे कुछ पूछ रहा हो और आपको उस बारे में पता ना हो।

 

जैसे की -

प्रश्न : पुस्तकालय किस समय बंद होती है?

उत्तर: मुझे नहीं पता (I don't Know)

 

प्रश्न : क्या आप रमेश सर को जानते है ?

उत्तर: मैं नहीं जानता |(I don't Know)

 

Example:

I can't tell you, I don't know.

मैं आपको नहीं बता सकता, मुझे नहीं पता।

 

God, I don't know what to do!

भगवान, मुझे नहीं पता कि क्या करना है!




 

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel