आप कौन हो इंग्लिश में क्या कहते हैं?aap kaun ho English mein kya kahate hain

Aap kon ho ko English me kya kahate hai ?

दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम जानेंगे की "आप कोण हो को इंग्लिश में क्या कहते है "?

दोस्तों अगर आप इंग्लिश सिखाना चाहते है और आसानी से सिखाना चाहते है तो आपको रोज इस्तमाल होने वाले वाक्यों का ठीक से समझना पड़ता है | जैसे अगर आप किसी unknown वक्ती याने जिसको आप जानते नहीं हो उसके बारे में पूछना चाहते है तो उसको कैसे पूछोगे ?

 

आप कौन हो इंग्लिश में क्या कहते हैं? English Translation

"Who are you?"

 

अगर आप किसी अजनबी से English में पूछना चाहते हो की आप कोण हो ? तो आप उससे कह सकते है :

"Who are you?"

 

सामने वाला वक्ती आपको जवाब में उसका सिर्फ नाम बताएगा या फिर अपना शोर्ट में इंट्रोडक्शन(परिचय) देगा |

 

अगर आप किसी इंटरव्यू में जाते है, और आपको वहा पूछा जाता है की "Who are you?"

तो उसके जवाब में आपको अपना परिचय देना होता है |

 

 

Example

Who are you to judge me?

तुम कौन होते हो मुझे आंकने वाले !

 

Interviewer asked who are you.

साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि तुम कौन हो?




No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel