Cloudburst meaning in Marathi/ Hindi

Cloudburst meaning in Marathi/ Hindi

Cloudburst Meaning in Marathi in Crop Insurance, Cloud burst Meaning in Pikvima , Pradhanmantri Fasal Bima Yojana.

दोस्तों अगर आपने प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना में अपने फसल का विमा कराया है , तो आपको क्लाउडबर्स्ट इस शब्द के बारे में जानकारी होना बेहत जरुरी है | क्यों की जब आप अपने फसल का क्लेम करने जाते है तो आपको Report Incidence में क्लाउड बर्स्ट यह देखने मिल जाता है | इसलिए इसका आपको मतलब पता होना जरुरी है |

Cloudburst Meaning in Marathi:

Cloudburst म्हणजे ढगफुटी होय.

Cloudburst Meaning in Hindi:

मूसलधार बारिश

इसी तरह कुछ दिन पहले हमने खबर में सुना था कि अमरनाथ में अचानक बादल फटने से कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

साथ ही हम देख सकते हैं कि ये बादल फटने की घटना और भी कई जगहों पर हुई है जिसके कारण हमने सुना कि कई लोग बाढ़ में बह गए.

Cloudburst Meaning in Marathi:

बादल फटना एक क्षेत्र में बहुत भारी और भारी वर्षा है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई इस बादल फटने की परिभाषा इस प्रकार है-

जब एक घंटे में 10 से 15 किलोमीटर के छोटे क्षेत्र में 10 से 12 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा होती है तो इसे बादल फटना कहते हैं।ऐसी स्थिति में एक ही समय में एक से अधिक बादल फटने की संभावना है।

Crop Insurance app में Cloudburst का मतलब भी मूसलधार बारिश, बादल फटना होता है | 

Also Read : Cyclone Meaning in Marathi ?

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel