I like it Meaning in Hindi - I like it का अर्थ मतलब हिंदी में

I like it Meaning in Hindi - I like it का अर्थ मतलब हिंदी में

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में I like it Meaning in Hindi इसके बारे में जानकरी लेने वाले है | आप में से कई लोग I like it इस शब्द का प्रयोग करते होगे | लेकिन क्या आप इसका हिंदी मतलब जानते है ? अगर नहीं तो चलिए आज हम I like it Meaning in Hindi इसके बारे में उदाहरण के साथ जानकारी लेते है |

I like it meaning in Hindi

मुझे यह पसंद है |

इसमें 3 शब्द है, जिसमे I का मतलब होता है, मुझे , like का मतलब होता है पसंद और it का मतलब है, होता है|

I like it का इस्तमाल तब किया जाता है, जब आपको कोई वस्तु या फिर चीज़ पसंद आती है |

 

I like it meaning with Examples :

1.I like it when my girlfriend attends my cricket games

मुझे अच्छा लगता है जब मेरी गर्लफ्रेंड मेरे क्रिकेट मैच में आती है|

 

2.Ramesh is very clever boy and i like it.

रमेश बहुत चतुर लड़का है और मुझे यह पसंद है।

 

3.I am doing MBBS degree and my family also like it.

मैं एमबीबीएस कर रहा हूं और मेरे परिवार को भी यह पसंद है।

 

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना, I like it Meaning in Hindi, अगर इससे जुड़ा कोई आपका सवाल या फिर सुजाव है तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है |



पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | और हमे फॉलो करे |

 

Telegram: Hindisawaljawab

Facebook: Like It

YouTube: Subscribe us

 

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel